अयोध्या। मया बाज़ार में अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की शहादत की याद में मजलिस की जिसमें मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम क़ादरी, हाफ़िज़ वा कारी कमरुद्दीन , हाफ़िज़ परवेज़ आलम, मौलाना पैकर रज़ा अजहरी ने सरकार इमाम हुसैन की सहादत की शान में नातिया कलाम पेश किया। और मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम क़ादरी ने सरकार इमाम हुसैन के बयानात पेश किये।और आज दोपहर बाद से खिच्चर वा छबील का वितरण सरकार इमाम हुसैन की शान में शाम तक चलता रहा।और अन्त में ताजिये मया बाज़ार के कर्बला में 06:30 बजे कनकपुर प्राइमरी स्कूल के पीछे दफन किये गये। इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, मोहम्मद कैफ़ इदरीशी, मोहम्मद अन्सार(राहत), मोहम्मद अली, मोहर्रम अली, मोहम्मद शालू, अरमान अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।
वही अयोध्या में कर्बला के मैदान में हजरत मोहम्मद स0अ0 के नवासे हजरत इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों द्वारा दी गई अजीम कुर्बानी व शहादत की याद में मोहर्रम पर्व इलाके में लोगो ने अकीदत के साथ मनाया। नगर के क्षेत्रों में ताजिया जुलूस के साथ लोग अकीदत के साथ चलते हुए नजर आ रहे थे। इस मौके पर मर्सिया व नोहाखवानी व मातम कर लोग शोहदाए कर्बला को नजराने अकीदत पेश करते हुए गमगीन नजर आए।मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ग्राम हैदराबाद व सिकंदरपुर बस्ती में मोहर्रम का जुलूस ताजिया दारो ने बड़े ही हर्षोल्लास से गणमान्य लोग एवं वरिष्ठ पत्रकार रविकांत की उपस्थिति में जुलूस को कर्बला स्थान पर ले जाकर दफनाया गया इसमें आजाद इम्तियाज बे मोहम्मद सईद रहमत अली इकबाल रहमान व अन्य लोगों ने इस मुहर्रम को सही रूप से मनाया गया। इस मौके पर सड़कों पर दोनों तरफ पटरियों पर विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई थी सड़क के दोनों ओर लोगों की काफी भीड़ रही। इस मौके पर पुलिस सक्रिय रही।
अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन को किया याद, मोहर्रम पर निकाला जुलूस
अवधनामा संवाददाता
Also read