दस्तरख़्वान इमाम हसन अलैहस्लिम का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा शिया समाज के लोगो ने अपने अपने घरों में दस्तरख़्वान इमाम हसन अलैहस्लिम का आयोजन किया जिसमें लोग एक दूसरे के घरो में जा कर दस्तरख़्वान में शामिल हुए इमाम हसन की नजर मे शिरकत की दुआ मागी शहर के मुहल्ला नूरियो सराय हुसैन खॉ सरा़य मिया सराय सिरसी आदि में इमाम हसन के दस्तरख़्वान सजाये गए जिनमे विभिन्न तरह के पकवान रखे हुए थे लोगों ने एक दूसरे के घरो मे जा कर शिरकत की दुआ मांगी आज शुक्रवार को भी दस्तरख़्वान की नजर का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा
Also read