अवधनामा संवाददाता
लखनऊ(Lucknow) । इमाम बारगाह सानिये ज़हरा स.अ पुराना तोपखाना बालागंज लखनऊ में शियो के पहले इमाम हज़रत अली अलैहिस्सलाम के ऐलान ए विलायत” ईदे ग़दीर” के सिलसिले में एक महफिले का आयोजन किया गया है। यह महफ़िल आज रात्रि 8 बजे होगी।
इस तरही महफ़िल में मिसरे तरह है ” हैदर को आज ताजे विलायत अता हुआ”।
इस महफिल की निजामत मौलाना सज्जाद बाकर जैदी उर्फी साहब करेंगे।
इस महफिल में शामिल होने वाले शोअरा में जनाब रियाज़ मोहानी साहब, जनाब अबू रज़ा साहब, जनाब सैय्यद एम अली तक़वी आरज़ू सीबारी, जनाब डॉक्टर क़ारिब साहब, जनाब काज़िम सरफराज साहब, जनाब कौसर साहब, जनाब हसन जाफर एडवोकेट, जनाब यासिर साहब , जनाब सैय्यद रज़ा रिजवी मुस्लिम साहब, जनाब गुलरेज इम्तियाज साहब, जनाब जैनुल आबेदीन साहब व दीगर शोअरा ने मनज़ूम नज़रानए अकीदत पेश करेंगे।
महफिल सरकारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार संपन्न होगी।
Also read