अवधनामा संवाददाता
नगर निगम में जनशिकायतों की सुनवाई आज, तैयारियों के लिए अधिकारियों का मंथन
सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर से जल्द से जल्द कूड़ाघरों को समाप्त कराएं, उन्होंने कहा कि गार्बेज फ्री सिटी हुए बिना स्मार्ट सिटी की कल्पना करना बेमानी है। नगरायुक्त ने जनसुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन किया और तैयारियोें के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
शासन के निर्देशों पर हर मंगलवार को नगर निगम संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नगर निगम में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करेगा। जनसुनवाई त्वरित गति से हो सके, इसके लिए नगरायुक्त ने अधिकारियों के साथ विचार मंथन किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शहर के बाकि बचे कूड़ाघरों को जल्दी से जल्दी समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गार्बेज फ्री सिटी हुए बिना स्मार्ट सिटी की कल्पना करना बेमानी है। उन्होंने निर्माण विभाग को ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बनाते हुए चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के अलावा मुख्य मार्गाे पर बाइक आदि वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग को भी निर्देश दिए कि शहर के चौराहों व अन्य स्थानों पर लगी लाइटों को शाम 7 बजे से 12 बजे तक जलवाया जाए और स्ट्रीट लाईट सुबह छह बजे के बाद बंद करवाने की व्यवस्था बनाएं। उन्होंने कंट्रोल रुम में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के बार में भी जानकारी ली। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह, जीएम जलकल मनोज आर्य, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल सुशील सिंघल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, अतिक्रमण प्रभारी विनय शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।