सड़क पर कर रही महिला को बाइक सवार ने मारी, मौत
अहिरौली बाजार, कुशीनगर। हाटा–पिपराइच मार्ग पर स्थित तुर्कडीहा चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर दो बजे के करीब एक अनियंत्रित बाइक सवार ने चौराहे पर सड़क पार कर रही महिला को ठोकर मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और वह बुरी तरह घायल हो गई। जिसका इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के तुर्कडीहा गांव निवासिनी फूलपती देवी पत्नी राजेश प्रसाद उम्र 42 वर्षीय तुर्कडीहा चौराहे पर सड़क पार कर रही थी तभी पिपराइच से हाटा की तरफ तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने महिला को ठोकर मार दिया। जिससे महिला जमीन पर गिर पड़ी और घायल हो गई। तभी किसी ने उनके परिजन को सूचना दिया। परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए अपनी निजी साधन से मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।