डीपीओ के प्रताड़ना से सीडीपीओ कसया ने बेटे संघ आत्महत्या की दी चेतावनी, मचा हड़कंप
डीपीओ कुशीनगर का लंबा है कारगुज़ारियों का फेहरिस्त
यौन उत्पीड़न के मामले में भी शासन के रडार पर है डीपीओ
कुशीनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय के कारगुज़ारियों का फेहरिस्त लंबा है। यौन उत्पीड़न का मामला अभी शांत हुआ ही नहीं था कि इनके प्रताड़ना ने एक सीडीपीओ ने बेटे संघ आत्महत्या करने की चेतावनी दे दी है। व्हाट्सएप ग्रुप में ये मैसेज पड़ते ही विभाग में हड़कंप मच गया। सीडीपीओ ने डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय व मुख्य सेविका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। बताया जाता है कि मामला अवैध धन वसूली का है जिसे सीडीपीओ द्वारा वसूली से मना पर डीपीओ ने सीडीपीओ का सेवा समाप्त कराने खेल शुरु कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि शैलेन्द्र राय वर्ष 2022 से यह खेल कर रहे है।
विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में कसया विकास खण्ड की संविदा पर तैनात सीडीपीओ अनुपमा सिंह ने विभागीय ग्रुप में पोस्ट लिखा है कि ” मै आत्म हत्या करने जा रही हूं अपने बेटे के साथ, क्योंकि मेरे पास इसके सिवा कोई रास्ता नही है, न ही बचा है। सीडीपीओ ने आगे लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय व संविदा पर तैनात मुख्य सेविका नीलम तिवारी होगी। क्योंकि नीलम तिवारी ही मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगवाकर अपने फायदे के लिए मुझे नौकरी से हटवाया है। बताया जाता है कि विभागीय ग्रुप आईसीडीएस कुशीनगर में डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय और सीडीपीओ अनुपमा सिंह के बीच बातचीत हुई है। मंगलवार की रात्रि तकरीबन नौ बजकर दो मिनट पर डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय ने पोस्ट लिखा है कि ”आप डायरेक्ट मैम, डीएम सर, सीडीओ मैम से चर्चा कर ले।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा आपके पक्ष को सुनते हुए निदेशालय लिखा गया है और शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। आप अपने पक्ष को रखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह डीएम सर, सीडीओ मैम व निदेशालय से कर सकती है। इस पोस्ट के नीचे नौ बजकर पांच मिनट पर डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय अपने पोस्ट को रिवर्स टैग करते @अनुपम सिंह लिखा है। इसके बाद नौ बजकर उन्नीस मिनट पर अनुपमा सिंह ने अपने बच्चो के साथ आत्महत्या करने की चेतावनी देना वाला पोस्ट की है। इसके तत्काल बाद डीपीओ व ग्रुप के एडमिन शैलेन्द्र कुमार राय ने सीडीपीओ अनुपमा सिंह को ग्रुप से रिमूव कर दिया।
नतीजतन अनुपमा सिंह रात्रि नौ बजकर चौवन मिनट पर कसया आंगनवाड़ी ग्रुप में आत्महत्या से चेतावनी वाला वह पोस्ट लिखा है जो उन्होने विभागीय ग्रुप आईसीडीएस कुशीनगर में लिखा था। सीडीपीओ अनुपमा सिंह द्वारा आत्महत्या की चेतावनी भरा पोस्ट व्हाट्सएप के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विभाग में हड़कंप मच गया। सूत्र बताते है कि जब इसकी जानकारी सीडीओ गुंजन द्विवेदी को हुई तो वह अनुपमा सिंह को गुरुवार को अपने ऑफिस बुलाई। सीडीपीओ अनुपमा सिंह विकास भवन स्थित सीडीओ कार्यालय पहुंची हुई थी वहां सीडीओ से क्या वार्ता हुई इसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक नही हो पाई थी।