दिलों में नफरत का बीज बोने वाले हर जगह है मौजूद : राधेश्याम सिंह
आपसी सौहार्द के लिए मेल-मिलाप जरूरी, ईद मिलन समारोह में बोले पूर्व मंत्री
कुशीनगर। पडरौना क्षेत्र के खिरकिया स्थित जंगल अमवा मोड़ में बुधवार को ईंद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसके बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि आपसी सौहार्द के लिए हर वर्ग का आपसी मेल मिलाप जरूरी है क्योंकि दिलों में नफरत का बीज बोने वाले हर जगह मौजूद हैं जो देश की एकता अखंडता के लिए हानिकारक है।
पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि ईंद, होली दुश्मन को भी गले मिल कर आपसी भाईचारा का संदेश देता है। पूर्व मंत्री जावेद इकबाल ने कहा कि बुजुर्गों ने जो भाईचारा की आधारशिला रखी थी उसे सभी को साकार करना होगा। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी ने कहा कि जब हिन्दू मुस्लिम सभी वर्ग साथ रहेंगे तो नफरत फ़ैलाने वालों की दाल नहीं गलेगी। विशुनपुरा विकास के पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत को सभी ने उखाड़ फेंका था लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व इन संबंधों को तोड़कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं जिसे हिंदू मुस्लिम एकता की सोच और अमन पसंद लोग चलने नहीं देंगे। रमेश यादव ने कहा कि भारत मां के चार सिपाही हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई। इस मौके पर लोगों ने सेवई खाकर सभी से एकजुटता की अपील की। समारोह को हाजी इस्लाम अंसारी, अंशुमान बंका, कमांडर रमेश यादव, रणविजय सिंह मोहन, जिला पंचायत सदस्य मुन्ना अंसारी, विजय पाण्डेय, विजेंद्र पाल यादव उर्फ बबलू आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया।