Wednesday, October 29, 2025
spot_img
Homekhushinagarचित्र परिचय 1 कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन को हरी...

चित्र परिचय 1 कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते सांसद विजय कुमार दुबे

छपरा जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ, कप्तानगंज में सांसद ने दिखाई हरी झंडी

कुशीनगर। पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने छपरा जंक्शन–आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत ट्रेन को पटना स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दूबे ने कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होकर छपरा जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर श्री दुबे ने कहा कि यह ट्रेन क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी जो अब पूरी हुई है साथ ही विकास की पटरी पर नई रफ्तार और नए विश्वास का प्रतीक है। इस सौगात के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार।

सोमवार से चलने वाली 05133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल उद्घाटन विशेष गाड़ी छपरा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 12.00 बजे, थावे से 12.35 बजे, तमकुहीरोड से 13.07 बजे, पडरौना से 13.47 बजे, कप्तानगंज से 14.20 बजे, गोरखपुर से 15.30 बजे, खलीलाबाद से 16.07 बजे, बस्ती से 16.50 बजे, बभनान से 17.17 बजे, मनकापुर से 18.00 बजे, गोंडा से 18.40 बजे, बाराबंकी से 20.05 बजे बादशाहनगर से 21.07 बजे, ऐशबाग से 21.50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.45 बजे तथा दूसरे दिन इटावा से 01.47 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 08.00 बजे पहुंचेगी।

05587 दरभंगा-मदार उद्घाटन विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2025 सोमवार को दरभंगा से 11.00 बजे प्रस्थान कर कमतौल से 11.35 बजे, जनकपुर रोड से 12.05 बजे, सीतामढ़ी से 12.45 बजे, बैरगनिया से 13.20 बजे, रक्सौल से 14.15 बजे, सिकटा से 14.45 बजे, नरकटियागंज से 15.35 बजे, बगहा से 16.40 बजे, सिसवा बाजार से 18.27 बजे, कप्तानगंज से 19.10 बजे, गोरखपुर से 20.20 बजे, बस्ती से 21.42 बजे, मनकापुर से 22.30 बजे, गोंडा से 22.52 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 00.35 बजे, गोमतीनगर से 01.35 बजे, बादशाहनगर से 01.52 बजे, ऐशबाग से 02.35 बजे, उन्नाव से 04.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 04.50 बजे, फफूंद से 06.10 बजे, इटावा से 06.52 बजे, टूण्डला से 09.02 बजे, ईदगाह आगरा जं. से 10.22 बजे, भरतपुर से 11.22 बजे, मण्डावर महुवा रोड से 12.32 बजे, बांदीकुई से 14.02 बजे, गांधीनगर जयपुर से 15.22 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, किशनगढ़ से 17.37 बजे छूटकर मदार 18.30 बजे पहुंचेगी। इन अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, पैंट्रीकार के 01 तथा एलएसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular