आग से तीन झोपड़ियां खाक, नगदी 1.33 लाख रुपए भी जले
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में मंगलवार की दोपहर को अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन लोगों की झोपड़ी जलकर पूरी तरह राख हो गई। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा पाए। इस आगलगी में जवाहिर का घर में रखा एक लाख 33 हजार रुपए भी जला गया। आग से अनाज, नगद, आभूषण, कपड़े, बर्तन सहित गृहस्थी का सारा सामग्री जल गया। ग्राम प्रधान पंकज मल्ल ने राजस्व विभाग को इसकी सूचना दिए।
बता जा रहा है कि उक्त थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में विजय शंकर, जवाहिर व रमाशंकर की झोपड़ी धू धू कर जलने लगी। देखते ही देखते रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गई। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है आग लगने से लाखों का नुकसान भी हुआ है। आग में अनाज, नगदी रु, जेवर आदि के नुकसान की खबर है, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। ग्राम प्रधान पंकज मल्ल मौके पर पहुंच स्थानीय थाने और तहसील प्रशासन को अवगत कराया है। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपए की छती हुई है।
Also read