रेलवे यूनियन व आरपीएफ,जीआरपी की सांठगांठ से चल रही अवैध दुकानें,हर माह लेते है सुविधा शुल्क —

0
110

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। जिले के रेलवे स्टेशन व कैंपस के आस पास बीड़ी,सिगरेट व गुटखे की दुकानें खोमचे लगे रहते हैं।परिसर में प्रतिबंधित पान बीड़ी,सिगरेट,गुटखा की गुमटी रेलवे यूनियन दफ्तर के परिसर में पान- सिगरेट की गुमटी चल रही है। वही चाय ,लाई चना,आइस्क्रीम समेत कई दुकानें अनधिकृत तौर पर संचालित हो रही है।सभी से यह गोरख धंधा हाजी नसीम व आरपीएफ,जीआरपी द्वारा माहवारी सुविधा शुल्क के रूप में मोटी रकम वसूला जाता हैं।यही नहीं यूनियन दफ्तर के एक कमरे में दुकानदारों का सामान भी रखा जाता है।जिसकी शिकायत रेलवे के डीआरएम,एसडीएम समेत कमर्शियल अफसरों से की गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here