अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ । जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर ग्राम सभा कटघर में स्थानीय निवासी सर महिला द्वारा ग्रामीणों के आने-जाने के रास्ते मोड को बंद करने की शिकायत पर लेखपाल द्वारा दिया गया सीमांकन 25 वर्षों से संत विलास द्वारा ग्रामीणों का रास्ता बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से ग्रामवासी अपने खेत तक जाने में असमर्थ है। किसी तरह खेत अगर जोता बोया जाता है तो काटने में दिक्कत होती है मौजूदा समय में सारी फसल खड़ी है लेकिन गाड़ी वह जाने का कोई रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीण अपनी ही फसल को नहीं काट पा रहे हैं। ग्रामीणों की उपस्थिति में सीमांकन कर रहे लेखपाल द्वारा यह बताया गया। कि खोर का खाता संख्या 103 रकबा.101 हेक्टेयर संत बिलास द्वारा 25 वर्षों से जोता जा रहा है धारा 15ब की कार्रवाई अपेक्षित है पीड़ित हरिश्चंद्र चौरसिया ने बताया कि अगर प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई कर हम पीड़ितों के खेत में आने जाने का रास्ता नहीं दिया गया। तो हम सभी ग्रामीण अपने अपने खेत में खड़ी फसल पर आग लगाकर आत्महत्या करने पर बातें होंगी इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार की होगी। मौके पर पीड़ित राणा प्रताप चौरसिया गोबरी मौर्य राम प्रताप मौर्य सिंचाई मौर्य गुलशन चौरसिया ओंकार शर्मा उर्मिला देवी दिनेश चौरसिया रामाश्रय यादव मुन्ना यादव ग्राम प्रधान बहादुर सोनकर जिला महामंत्री भाजपा मिथिलेश चौरसिया क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गोरखपुर मोनू विश्वकर्मा उपस्थित रहे।