Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeग्राम पंचायत महादेव खुर्द में अवैध कब्जा बरकरार, कब्जा धारक हटने को...

ग्राम पंचायत महादेव खुर्द में अवैध कब्जा बरकरार, कब्जा धारक हटने को तैयार नही —

शोहरतगढ तहसील अतंर्गत ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महादेव खुर्द गांव का मामला 
बढ़नी सिद्धार्थनगर । ढे़बरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महादेवा खुर्द  में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चलवाकर खाली करा दिया था। लेकिन कब्जा धारक उस जगह को खाली करने को तैयार नहीं है। प्रशासन के जाने के बाद उक्त जगह पर कब्जा धारकों द्वारा फिर से छप्पर,बांस बल्ली लगाकर कब्जा करना शुरू कर दिया गया हैं।
उनका कहना है कि उनके पास रहने के लिए कोई घर मकान नहीं है।वह लोग काफी दिनों से उस जगह पर काबिज हैं। जबकि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा प्रस्ताव तैयार कर उक्त स्थान पर अन्नपूर्णा भवन बनाने के लिए लेखपाल द्वारा नापी कराकर भवन बनाने की समाग्री गिरवाकर कार्य शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महादेव खुर्द में एक गाटा पर राजस्व अभिलेख में नवीन परती अंकित है। उस पर अन्नपूर्णा भवन निर्माण का प्रस्ताव बना है।
प्रस्ताव के बाद कब्जा करने वालों ने झोपड़ी बना ली है। जिसे नायब तहसीलदार महबूब अंसारी के नेतृत्व में राजस्व टीम के साथ पुलिस कर्मियों के सहयोग से ध्वस्त कर हटवा दिया गया था।
ग्राम पंचायत महादेव खुर्द गांव में राजस्व अभिलेख मे नवीन परती को अन्नपूर्णा भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया है।
प्रस्ताव के उपरांत अबैध कब्ज़ा करने के नियत से कुछ ग्रामवासियों की ओर से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे राजस्व टीम व पुलिस बल के सहयोग हटवाने के बाद फिर से कब्जा करना शुरू कर दिया गया है। जो प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है।
उक्त संबंध में नायब तहसीलदार का कहना है कि शिकायत के आधार पर अवैध कब्जा हटवाया गया था। अगर उक्त स्थान पर फिर से कब्जा किया जा रहा है तो फिर से कार्रवाई की जायेगी। वहीं थाना प्रभारी ढे़बरुआ का कहना है कि शिकायत मिली है।दोबारा कब्जा करने पर राजस्व विभाग की टीम के साथ जाकर अवैध कब्जा हटवाया जायेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular