इटवा सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़ हुआ है। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बरगदवा नाले के पास से एक जेसीबी और पांच ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया गया है।
जिला प्रशासन को बरगदवा नाले के पास अवैध खनन की सूचना मिली। प्रशासन ने एसडीएम इटवा कुणाल को तुरंत मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर छापेमारी की तो वहां मिट्टी का खनन चल रहा था। एक जेसीबी मशीन खनन कर रही थी और पांच ट्रैक्टर-ट्रालियों में मिट्टी लदी हुई थी।
जांच में किसी भी वाहन मालिक के पास खनन का वैध दस्तावेज नहीं मिला। एसडीएम ने सभी वाहनों को जब्त कर गोल्हौरा थाने भेज दिया। पुलिस ने वाहनों को सीज कर खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
एसडीएम कुणाल ने बताया कि बरगदवा में अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। मिट्टी को ट्रैक्टर-ट्रालियों से ले जाया जा रहा था। सभी वाहनों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी वाहनों को सीज करके खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।