हमीरपुर में नही रुक रहा है अवैध खन

0
152

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : जनपद हमीरपुर में खनन माफिया बालू व मौरंग के अवैध खनन का धड़ल्ले से कर रहे है कारोबार। खनन माफिया पट्टे की आड़ में प्रतिबंधित भारी मशीनों का प्रयोग करके नियम और कानून की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं यह माफिया खनिज अधिकारी से सांठ -गांठ करके सरकार को हर दिन लाखों का चूना लगा रहे हैं। इसके अतिरिक्त यह खनन माफिया अपनी दबंगई व गुंडे टाईप गुर्गों के दम पर किसानों की जमीनों में जबरन कब्ज़ा करके, खनन पट्टे से अतिरिक्त भी खनन करते रहते हैं।
मौरंग खनन में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियम कहते हैं कि तीन मीटर से अधिक गहराई पर खनन नहीं किया जा सकता। लेकिन हमीरपुर की नदियों में इस नियम को ताक पर रखकर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।यहां 20-30 मीटर तक खुदाई की जा रही है। नियम बताते हैं कि भारी मशीनों से खनन नहीं किया जाना चाहिए मगर हमीरपुर जनपद की गाटा संख्या 22/14 रिरुआ बसरिया, 10/22 ललपुरा तथा 9/1 ग्राम कन्डौर आदि खदानों को पट्टा धारकों नें संचालन हेतु ऐसे खनन माफियाओं को दे दी हैं जो दमंगई के दम पर खदानों में प्रतिबंधित मशीनों का प्रयोग कर खुलेआम अवैध खनन कर रहें हैं। पोकलैंड व एअर-लिफटर जैसी भारी-भरकम मशीनों से नदी के बहाओ को रोक कर बीस से तीस मीटर गहराई से मौरंग निकाल कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अधिक गहराई से खनन होने से भूखंडों में पानी निकल आया है और मशीनों के खनन से जलजीव मर रहे हैं।उपर्युक्त खदानों के पट्टाधारक स्वयं खदानें न चला कर माफियाओं से संचालित करवा रहे हैं जो लोग दिन रात मनमानी कर अवैध खनन करते हैं। इन खदानों में रेवुनू स्लिप से लेकर ओवरलोडिगं में किया जा रहा है भारी खेल। स्लिम तो कटती है एक जिस को आम भाषा मे रवन्ना या रवानगी कहते है लेकिन ट्रक निकाले जातें हैं सैकड़ों।जिस से सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान हो रहा है क्योंकि सरकार के खाते में उतनी ही रकम जाती जितनी रेवन्यूस्लिप काटी जाती है बाकी रकम खनिज विभाग व खनन माफियाओं की जेब में जाता है।
खनिज अधिकारी की मिली भगत से अवैध खनन व सरकारी राजस्व की भारी चोरी का यह खेल दिन रात जारी है। अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के चलनें से गांव वालों को भारी परेशानी हो रही है। ओवरलोड वाहन निकलने से गांवों के अवागमन के रास्ते बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। भारी वाहनों से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई हैं वाहनों के धूल व गुबार से क्षेत्र में बीमारी फैलनें का भी डर सता रहा है। सैकड़ों की संख्या में चल रहे ओवरलोड ट्रकों से वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here