सोन नदी में ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन जोरो पर

0
175

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ डाला अवैध बालू खनन को लेकर जहां वन विभाग मुस्तैद है वही चोरी छिपे अवैध खनन कर्ताओ का हौसला बुलंद है। दिन दहाड़े नदी के जगह – जगह क्षेत्रो में से बालु खनन चालू कर दिया गया।
डाला वन रेंज के बॉडी व चुनियराटोला में इन दिनों बालू का अवैध खनन जोरो पर चालू है। खनन कर्ताओ के हौसले बुलन्दी में वन विभाग की सक्रियता देखने को मिलती है। बीते रात्रि में चुनियरा में अवैध खनन की सूचना पर शिकायतों का दौर चलना सुरु हो गया। परन्तु जिम्मेदार कान में तेल डाल कर सो रहे है। जैसे इन्हें कुछ पता ही नही है।
इस सम्बंध में पहले भी सूचनाओं पर वन विभाग के आला अधिकारी जो क्षेत्र की जिम्मेदारी में है । टाल मटोल करने से बाज नही आते। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि जानकारी नही है। सूचना मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here