अवैधानिक तरीके की जाने वाली पैमाइश तत्काल प्रभाव से बन्द की जाये : बु.वि.सेना

0
173

अवधनामा संवाददाता

चकबंदी प्रक्रिया को धारा 9 के अन्तर्गत गति प्रदान किये जाने की मांग

ललितपुर। बु.वि.सेना की एक आवश्यक बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में स्थानीय कंपनी बाग में आहूत की गई। बैठक में ललितपुर तहसील के अन्तर्गत प्रस्तावित गांवों में चकबन्दी प्रक्रिया के बावजूूद उपजिलाधिकारी ललितपुर कार्यालय द्वारा अवैधानिक पैमाइश तथा पैमाइश के नाम भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने तथा किसानों को डरा-धमकाकर प्रभावशाली लोगों को अवैध कब्जा दिलाने की धमकी को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि तहसील प्रशासन ने जो कार्य उनके अधीन राजस्व व्यवस्था रहते नहीं किया वह चकबन्दी प्रक्रिया में जाने के बाद तहसील प्रशासन द्वारा नियमों को ताक पर रख कर किए जा रहे हैं। जबकि यह स्पष्ट आदेश होता है कि कोई भी गांव में चकबन्दी प्रक्रिया आने के बाद वहां पर तहसील राजस्व प्रशासन किसी प्रकार से भूमि की पैमाइश नहीं कर सकता है। इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर अवैधानिक तरीके से भूमि की पैमाइश कराकर दबंग और असरदार लोगौं को कब्जा दिलाया जा रहा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिन गांवों चकबन्दी प्रस्तावित है उन गांवों में धारा 9 के अन्तर्गत चकबन्दी प्रक्रिया को गति प्रदान की जा सके ताकि जरूरतमंद गरीब कास्तकार लाभान्वित होकर अपनी जमीन सहेज सके। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी ललितपुर कार्यालय तथा तहसील ललितपुर कार्यालय चकबन्दी प्रक्रिया में प्रस्तावित गांवों अवैधानिक तरीके की जाने वाली पैमाइश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये अन्यथा की स्थिति में उग्र आन्दोलन छेडऩे को बाध्य हो जायेगी। बैठक में राजमल बरया, कदीर खान, अमरसिंह बुन्देला, विनोद साहू, बलवानसिंह यादव, खुशाल बरार, रामप्रकाश झा, बी.डी.चन्देल, नन्दराम कुशवाहा, प्रदीप साहू, मनोज राजपूत, गफूर खां, देवेन्द्र राजा, गौरव विश्वकर्मा, जगदीश कुशवाहा, अमित विश्वास, लखन रैकवार, प्रदीप टैक्सी, महेन्द्र सोनी, बृजेन्द्र महाराज, टिंकू सोनी, कामता शर्मा, नीरज राजपूत, सुनील दीक्षित, रामकिशोर राजपूत आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here