अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार ने ऐसे लोगों पर गैंगस्टर लगाने का हुक्म सुनाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. प्रतिबन्ध के बावजूद अगर अवैध शराब का कारोबार कोई जारी रखता है तो उसकी सम्पत्ति भी ज़ब्त की जा सकती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट आदेश दिया है कि अवैध शराब पीने से अगर किसी की मौत होती है तो न सिर्फ शराब बेचने वालों पर बल्कि ज़िम्मेदार अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. इस आदेश में कहा गया है कि अवैध शराब के काले कारोबार का समूल नाश किया जाए.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने माँ काली से माँगी यह मनौती
यह भी पढ़ें : सीएम योगी की यह सौगात पूर्वांचल में दौड़ाएगी खुशी की लहर
यह भी पढ़ें : फिलहाल तो बच गई इस हाकी खिलाड़ी के सर पर छत
यह भी पढ़ें : सुप्रीम अदालत का फैसला मुख्तार अंसारी को आना ही होगा यूपी
यूपी सरकार की आबकारी नीति में कहा गया है कि अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों की कड़ी निगरानी की जाए. किसी को भी अवैध रूप से शराब बनाने की छूट न दी जाए.