थाना मईल पुलिस द्वारा पोल्ट्री फार्म हाउस से अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,अभियुक्त गिरफ्तार,

0
114

Illegal liquor factory busted from poultry farm house by police station police, accused arrested

अवधनामा संवाददाता

देवरिया (Devariya)  थानाध्यक्ष मईल मय हमराह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम नरसिंहडांड में पोल्ट्री फार्म हाउस की घेराबन्दी कर दबिश दिया गया,जहाॅ से 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से 222 शीशी प्रत्येक 200 एमएल कुल 44.4 लीटर बंन्टी बबली देशी शराब अपमिश्रित व 266 शीशी खाली व 942 ढक्कन व 361 बारकोड स्टीकर व दो प्लास्टिक के जैरिकेन मे 20-20 लीटर कुल 40 लीटर सान्द्र एल्कोहन (स्प्रीट), 01 कि0ग्रा0 यूरिया तथा 500 ग्राम नौशादर बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी
222 शीशी प्रत्येक 200 एमएल बंटी बबली देशी शराब अपमिश्रित 266 शीशी खाली देशी शराब की बोतल,
दो प्लास्टिक के जैरिकेन मे 20-20 लीटर कुल 40 लीटर सान्द्र एल्कोहन
06. 01 कि0ग्रा0 यूरिया
07. 500 ग्राम नौशादर
*गिरफ्तार अभियुक्त
ऋषिमुनी सिंह पुत्र स्व0 प्रहलाद सिंह सा0 नरसिंहडाड़ थाना मईल देवरिया
प्रदीप यादव पुत्र शिवशंकर यादव सा0 नरसिंहडाड़ थाना मईल देवरिया रामायन यादव पुत्र स्व0 बाबूनन्दन यादव नरसिंहडाड़ थाना मईल देवरिया
ओमप्रकाश यादव पुत्र भोला यादव नरसिंहडाड़ थाना मईल देवरिया
प्रमोद गोड़ पुत्र स्व0 रामप्रभाव गोड़ नरसिंहडाड़ थाना मईल देवरिया संजय सिंह पुत्र इनावर सिंह सा0 बेलडाड़ थाना बरहज देवरिया सत्यपाल यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव सा0 रतनपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here