यमुनापार मे धधक रही अवैध शराब की भट्टियां, जिम्मेदार मौन

0
175

 

अवधनामा संवाददाता

जिंदगी लील रही अवैध शराब, फिर भी मदहोशी मे विभाग

प्रयागराज। यमुनापार के क्षेत्र मे अवैध शराब की भट्टियां तेजी से धधक रही है। जिम्मेदार मौन हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। यमुनापार क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां लगातार धधक रही हैं। पुलिस अपनी कार्रवाई तो करती है लेकिन आबकारी विभाग आंख पर पट्टी बांधे हुए हैं। कई ग्रामीणों का आरोप है कि गांवों में जिम्मेदारों की मिलीभगत से अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। हर साल कच्ची शराब पीने से कई लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है। मेजा क्षेत्र के बलुहा, समहन, मैदनिया, बरसैता, भटौती, कोना, लूतर, चौकी, बगहा, छतवा, अमोरा, उसकी सहित करछना क्षेत्र के भी दर्जनों गांवों मे अवैध शराब का धंधा चरम सीमा पर है। इलाकाई पुलिस अपनी कार्रवाई करती है लेकिन आबकारी विभाग की लापरवाही से मौजूदा समय में यह धंधा एक उद्योग का रूप ले चुका है। हाल यह है कि इस धंधे में पुरुषों के अलावा महिलाएं व युवा भी लिप्त होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। मेजा व करछना क्षेत्र के कई गांवों में अवैध शराब की दर्जनों भट्ठियां जिम्मेदारों की मिलीभगत से खुलेआम चल रही हैं। वहीं जब इस संबंध मे आबकारी इंस्पेक्टर से वार्ता करने की कोशिश की गई तो संपर्क नही हो पाया।
————————

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here