अवैध असलहा बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

0
123

अवधनामा संवाददाता

हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा शमशान घाट से पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में असलहा व उपकरण

कुशीनगर। हाटा कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस इस कार्य में लगे दो अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध रुप से निर्मित पिस्टल, तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हाटा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पिपरा शमशान घाट के पास से अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करते समय दो अभियुक्तो विकास सिंह पुत्र स्व0 दुर्गा सिंह निवासी शिवपुर सहबाजगंज पादरी बाजार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर व वीर बहादुर यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी कुई प्यासी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध रुप से निर्मित एक पिस्टल 9 एमएम, दो पिस्टल 32 बोर, तीन तमंचा 315 बोर, एक अर्द्धनिर्मित रिवाल्वर, शस्त्र बनाने का उपकरण- 02 प्लास, 06 स्प्रिंग, 02 ट्रिगर गार्ड, 01 ट्रिगर, 02 हैम्बर, अर्द्धनिर्मित एक छीनी छोटी, 02 बडी छीनी, बॉडी कवर, 02 लोहे का खटका अर्द्धनिर्मित, 01 रिपिट, 01 हथौडा, 01 सुम्भी, 01 आरी हेक्सा, 01 हेक्सा ब्लेड, 02 रेती बडी, 01 लोहे का अन्य उपकरण छोटा बडा, 08 लकडी का बेत हैम्बर के लिए, 01 गैस बेल्डींग राड, 01 हवा पंखी मशीन मय लोहे का पाईप, 01 किलो लोहे का कोयला, 01 निहाय लोहे का बरामद किया गया।

टीम में ये रहे शामिल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर, अखिलेश यादव, आशुतोष जायसवाल चौकी प्रभारी सुकरौली, विनोद सिंह, रणजीत सिंह, रवीप्रकाश सिंह, सचिन यादव, फैजे आलम, मुकेश कुमार चौहान, अमित वर्मा व अजीत यादव दितीय शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here