लखनऊ मे बरामद हुआ अवैध गांजे का ज़खीरा

0
126

 

Illegal ganja seized in Lucknow

अवधनामा संवाददाता

इन्दिरा नगर पुलिस को मिली सफलता कार छोड़ कर भागे 4 लोग
लखनऊ (Lucknow)। लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन की इन्दिरा नगर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इन्दरा नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध गांजे की बड़ी खेप उस समय पकड़ी जब दो कारो मे लाद कर 275 किलो गाजा तस्करी कर कही ले जाया जा रहा था । इन्दिरा नगर पुलिस ने शिवाजीपुरम के पास पार्वती लान के करीब चेकिग के दौरान एक इनोवा और एक इटीयोज़ कार को रोका तो दोनो कारो मे सवार चार लोग पुलिस से बच कर भाग गए । कारे छोड़ कर भागे लोगो को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो पुलिस के हत्थे नही चढ़े । पुलिस ने जब दोनो कारो की तलाशी ली तो दोनो कारो के अन्दर से खाकी रंग के डिब्बो मे भरा 275 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। दो कारो से बरामद हुए दो क्विन्टल 75 किलो गांजे की कीमत करीब 55 लाख रूपए बताई जा रही है। इन्स्पेक्टर इन्दिरा नगर रामफल प्रजापति ने बताया कि दो कारो से डिब्बों मे पैक बरामद हुए अवैध कांजे के सम्बन्ध मे और जानकारियां की जा रही है उन्होने बताया कि दोनो कारो के नम्बरो के आधार पर कार के मालिको का पता लगाया जा रहा है ।  इन्स्पेक्टर के मुताबिक एक किलो गांजे की कीमत करीब 20 हज़ार रूपए है इस हिसाब से 275 किलो गांजे की कीमत 55 लाख रूपए आंकी गई है। पकड़ी गई इनोवा कार पर लखनऊ का नम्बर और इटीयोज़ कार पर जनपद बाराबंकी का नम्बर अंंिकत है । उन्होने बताया कि गांजा लदी कारे छोड़ कर भागे चारो लोगो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। दो कारो से बरामद हुआ गांजे का बड़ा ज़खीरा देख कर पुलिस कर्मी भी हथप्रभ रह गए हालाकि लखनऊ मे गांजें की बरामदगी पहली बार नही हुई है लखनऊ पुलिस लगातार नशे के सौदागरो को गिरफ्तार कर गांजा बरामद कर रही है। दो कारो से बरामद हुआ गांजे का बड़ा ज़खीरा ये संकेत है कि लखनऊ मे नशे के सौदागरो ने अपनी जडे जमा ली है । करीब 55 लाख रूपए कीमत का गांजा दो कारो मे लाद कर लखनऊ से बाहर ले जाया जा रहा था या फिर बाहर से लखनऊ लाया जा रहा था ये तो कार छोड़ कर भागे लोगो की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा लेकिन गांजे का ज़खीरा बरामद होने के बाद ये तो कहा ही जा सकता है कि नशे के सौदागर नशे के आदि लोगो की नसो मे नशे का ज़हर घोल कर नशे की तस्करी लखनऊ मे कर रहे है । लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन की इन्दिरा नगर पुलिस को मिली ये सफलता वास्तव मे बड़ी सफलता है उम्मीद जताई जा रही है कि गांजा लदी कारे छोड़ कर भागे चारो लोगो की गिरफ्तारी के बाद नशे के कारोबार का बड़ा खुलासा हो सकता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here