आरोग्य केन्द्र का रास्ता बंद कर अवैध रूप से हो रहा निर्माण कार्य

0
170

अवधनामा संवाददाता

 ग्रामीणों ने अधिकारियों से की कार्यवाही की मांग

नरैनी/बांदा। पनगरा गांव में मुख्य बस स्टैंड में मौजूद आरोग्य केंद्र का रास्ता बंद कर अवैध रूप दबंग के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। ग्रामीणों द्वारा तहसील अधिकारियों को शिकायत पत्र देने के बावजूद अतिक्रमण नही हटाया जा रहा है।
एंटी भूमाफिया के तहत कार्यवाही का ढिढोरा पीटने वाले तहसील के अधिकारी आखिर क्यों कार्यवाही से दूर हट रहे है।पनगरा गांव में मुख्य बस स्टैंड में मौजूद परिवार कल्याण केंद्र व आरोग्य केंद्र के आगे मौजूद भूमि पर गांव के दबंग ब्यक्ति यूसुफ खान पुत्र गनी जबरन कब्जा कर पिलर खड़े करा लगातार अनाधिकृत रूप से नजूल की भूमि पर कब्जे की साजिश कर रहा हैं।मामले पर तहसील प्रशासन आबादी की भूमि होने की वजह से कब्जा न हटाये जाने की बात कह रहा हैं।गांव के रहने वाले नंद कुमार,सुधीर तिवारी, सहित तमाम लोगो ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर भू भाग को कब्जा मुक्त कराये जाने की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि कई मर्तबा तहसील प्रशासन सहित उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत पूर्व मे की जा चुकी हैं।मौके पर तहसील प्रशासन लेखपाल को भेजकर मौका मुआयना भी करवा चुके है।जहां पर मौजा लेखपाल ने अनाधिकृत कब्जा होने की बात स्वीकार की।लेकिन कब्जा हटाने में लगातार प्रशासन पीछे हट रहा हैं।बताया कि नजूल की भूमि पर दबंग पूर्व में भी कब्जा कई बार कर चुका हैं।मौके पर पहुची राजस्व टीम कब्जा हटा लेने की चेतावनी देकर लौट आयी।लेकिन जमीन पर पड़ने वाले आम रास्ते को कब्जा मुक्ति नही करा पा सके।दबंग इस बार पूर्ण रूप से कब्जा कर मौके पर पिलर करा निर्माण कार्य करने की फिराक में लगातार लगा हुआ हैं।शिकायतकर्ताओ ने बताया कि उसी जमीन पर गांव का प्राथमिक विद्यालय, परिवार कल्याण केंद्र,न्याय पंचायत संसाधन केंद्र,अरोग्य केंद्र आदि हैं।इस जगह पर लगातार गांव सहित क्षेत्र के लोगो का आना जाना होता हैं।खाली जगह पर जबरन दबंग द्वारा कब्जा कर लेने पर लोगो को असुविधा होती हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here