अवधनामा संवाददाता
शाहजहांपुर । शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने काफी समय पहले बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया था।लेकिन प्रतिबंध के बाबजूद दर्जनों लोगों ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में निर्माण कराना बंद नही किया है।अब ऐसे में इन क्षेत्रों में कॉमर्शियल बिल्डिंग से लेकर आवासीय भवन का नक्शा भी पास नही हो सकता।फिर भी विभाग की मिलीभगत और राजनैतिक दबाब के चलते लोगो ने अवैध निर्माण कराना बन्द नही किया है।लेकिन इन अवैध निर्माणों का कौन जिम्मेदार है और कौन कार्यवाही करेगा यह अभी तक किसी को भी नही पता है।शाहजहांपुर में खनौत नदी के किनारे बसा लोधीपुर की।जहाँ कई बार शिकायतों के बाबजूद प्रशासन के बड़े बड़े अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और निर्माण न कराने के निर्देश दिए।नोटिस भी जारी किए गए विभाग की यह सब कागजी खानापूर्ति जारी रही।लेकिन अवैध निर्माण पर रोक नही लग सकी।ताज़ा मामला लोधीपुर में एक भवन में बेसमेन्ट बनाने का है।जो बगैर नक्शे के बेसमेन्ट का निर्माण करा रहे है उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही कानून का।बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में प्रतिबंध के बाबजूद निर्माण धड़ल्ले से जारी है।लेकिन इस निर्माण पर रोक लगाने वाला शायद कोई नही।