अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक गिरफ्तार असलहे उपकरण बरामद

0
859

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। थाना जैदपुर पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर 14 अदद निर्मित, अर्धनिर्मित शस्त्र, 08 कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त श्रवण कुमार विश्वकर्मा पुत्र शिव गोविन्द प्रसाद निवासी रघुनाथपुर पोस्ट मकनपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर को इन्दौलिया गाँव के पास स्थित नहर के किनारे जंगल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसके कब्जे से 05 तमंचा निर्मित, 09 तमंचा अर्धनिर्मित, 08 जिन्दा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जैदपुर पर शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त श्रवण कुमार विश्वकर्मा अवैध तमंचा बनाने में माहिर है और जनपद सीतापुर व बाराबंकी में स्थान बदल-बदल कर सूनसान स्थान जंगल में तमंचा बनाने का काम करता है। अवैध तमंचा बनाने के सामान को एक जगह से दूसरे जगह साइकिल पर लादकर ले जाता है और तमंचा बनाने का काम अक्सर रात्रि में किया जाता है। अभियुक्त उपरोक्त पूर्व में भी जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर से शस्त्र अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। अभियुक्त द्वारा अवैध तमंचों को बेचे जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।
फ़ोटो न 2

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here