अवधनामा संवाददाता
अवैध फैक्ट्री में असलहे व कारतूस सहित बनाने के उपकरण बरामद
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अवैध शस्त्रो का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध ताबडतोड़ कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण मे आज सुबह थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा मे अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक झोले में अवैध तमंचे लिए खुटला चौराहे की ओर जा रहा है । सूचना पर पुलिस द्वारा मौके से एक अभियुक्त को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त शिवभवन विश्वकर्मा पुत्र भूरा थाना बबेरु क्षेत्र के देवरथा का रहने वाला है और मुक्तिधाम केन नदी के पास खण्डहर में आकर अवैध तमंचों का निर्माण करता है तथा उसी आय से जीवन यापन करता है । अभियुक्त को साथ लेकर जाकर उसकी निशानदेही पर उक्त स्थान से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।