इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए एडमिशन पोर्टल को एक्टिव कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर 15 जुलाई तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में किसी भी कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से जुलाई सत्र 2025 में विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप इग्नू से स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में अध्ययन करना चाहते हैं, तो अब आप 15 जुलाई, 2025 तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल इग्नू की ओर से विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी, जिसकी समय सीमा बढ़ाकर अब 15 जुलाई कर दी गई है।
जो छात्र इग्नू में पहले से ही किसी पाठ्यक्रम में नामांकित है, उन्हें 15 जुलाई से पहले नए सत्र के लिए स्वयं को आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर दोबारा से पंजीकृत करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले ही पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन कर लें, ताकि उन्हें अंतिम समय में आवेदन करते समय तकनीकी परेशानी न हो। साथ ही इग्नू की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी कोर्स का चयन करने से पहले कोर्स से संबंधित विवरण को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें। इसके साथ ही यदि उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, तो वे इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
ऐसे भरे फॉर्म
इग्नू में जुलाई सत्र में दाखिला लेने के लिए आप इन स्टेप्स से फॉर्म भर सकते हैं।
जुलाई सत्र में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर विजिट करें।
इसके बाद होम पेज पर “Admission July 2025” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, यहां “Click here for new registration” का चयन कर अपनी डिटेल्स को दर्ज करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म को भरें। कोर्स के लिए निर्धारित ऑनलाइन फीस का भुगतान करके भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।