इटवा में रोजा इफ्तार: तस्वीरें: नेता प्रतिपक्ष ने खाया खजूर, सियासी और मजहबी लोगों ने एक साथ खोला रोजा
रमजान के मुबारक महीने में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी मे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय द्वारा कराये गये इस आयोजन में वो भी शामिल हुए। सपा विधायक इटवा व नेता प्रतिपक्ष की इफ्तार पार्टी में डुमरियागंज सपा विधायिका सय्यदा खातून नौगढ़ से नेता जमील सिद्दीक़ी, इरफान मालिक सहित समाजसेवी और विभिन्न धर्म के धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने रमजान की बधाई देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। इफ्तार पार्टी में पहुंचते ही सपा नेता ने सभी का स्वागत किया। इफ्तार पार्टी में मौजूद मुस्लिम, हिंदू समेत धर्म गुरुओं से माता प्रसाद पाण्डेय की मुलाकात हुई। शाम 6:14 बजे इफ्तार का वक्त होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने तमाम रोजेदारों के साथ खजूर खाकर और पानी पी कर इफ्तार किया।
इस मौके पर कमरुज्जमा खान, बबलू खान, अब्दुल लतीफ, फजलू खान, पप्पू, मोहम्मद कमर, रिजवान अहमद , पाठक सुरेश मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, निहाल चौधरी, अब्दुल, फिरोज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे।