इफ्को की योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
किसानों को व्यवसायी और उद्यमी बनाने की दिशा में काम कर रही इफ्को
सिद्धार्थनगर। इफको साधन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को अपनी योजनाओं, कार्यक्रमों और उत्पादों का लाभ पहुंचाने के लिए एक मजबूत रणनीति पर काम कर रही है, जिसमें सहकारी खेती को बढ़ावा देना, ग्रामीण विकास में सहायता करना और किसानों को आत्मनिर्भर बनाना शामिल है। इफको सहकारी उद्यमों को प्रोत्साहित और मजबूत बनाकर सहकारी खेती के विकास को बढ़ावा दे रही है।
उपरोक्त बातें जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कही। वह बुधवार को जिला सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कहा कि इफ्को के डीजीएम जसवीर सिंह ने कहा कि कृषकों को खेती-किसानी से समृद्धि करने के उद्देश्य से साधन सहकारी समितियों को मजबूत बनाने की दिशा में हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में इफ्को की योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए। इफको ग्रामीण कार्यक्रमों, बीमा और ऋण के माध्यम से ग्रामीण कृषि मालिकों की वित्तीय स्थिति में सहायता कर रही है। इफको किसानों को व्यवसायी और उद्यमी बनाने की दिशा में काम कर रही है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इफको का लक्ष्य कृषि उत्पादन में वृद्धि करना और किसानों की आय बढ़ाना है।
अंत में कैश एंड कैरी योजना में वितरित ऋणों के सापेक्ष वसूली, सहकारी देयों के वसूली, अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण वितरण के प्रगति, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन एवं सीएससी के प्रगति, समितियों पर अवशेष कृषि निवेश संभार की समीक्षा की गई। बैठक में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक वीरेंद्र कुमार, सहायक निबंधक सहकारिता राजेश सिंह, जिला सहकारी बैंक के निदेशक एवं संचालक मंडल के सदस्य लाल आनंद प्रकाश एवं आशीष शुक्ला, एडीसीओ रमेश कन्नौजिया, बाबूराम, चंद्रजीत, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अम्बरीश यादव, युनूस अंसारी, प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।