अवधनामा संवाददाता
सदस्य कम से कम पांच पांच पेड़ लगाएगा संस्था द्वारा 5000 पेड़ लगाए गए हैं
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)-आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर आरव फॉउंडेशन के द्वारा संचालित द नेचर्स अलार्म की तरफ से संगोष्ठी युवा सोंच का आयोजन मीरपुर में किया गया गोष्ठी का संचालन द नेचर्स अलार्म के एम.डी. संजय वर्मा ने व अध्यक्षता विकास वर्मा, प्रबंधक एस0बी0ए0ए0मीरपुर/प्रधान मीरपुर ने की इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए द नेचर्स अलार्म के एमडी संजय वर्मा ने कहा वास्तव में कहीं हद तक युवा आज भी भ्रमित है यह स्पष्ठ है यदि युवा सोंच ले कि परिवर्तन लाना है तो परिवर्तन हो कर रहेगा चाहे वह सामाजिक हो राजनैतिक हो वैचारिक हो कुछ भी बदल सकता है युवा, लेकिन दुख इस बात का है समझ मे ही नही आता क्या करें इस पर युवा को सोंचने की जरूरत है आज द नेचर्स अलार्म टीम ने तय किया है टीम का हर सदस्य कम से कम पांच पांच पेड़ लगाएगा पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध संस्था जल्दी अपना पूरा रोड मैप बनाकर सभी सदस्यों द्वारा उस पर अमल करने का प्लान तैयार कर रही है अभी तक संस्था द्वारा 5000 पेड़ लगाए गए हैं जिन्हें संरक्षित भी किया जा रहा है इस अवसर पर अमित शुक्ला, राममुकुन्द वर्मा, अवधेश वर्मा, विमल श्रीवास्तव,प्रिया वर्मा,रिशु वर्मा आदि टीम के सदस्य शामिल रहे