Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeसंगठन के नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर किया जाएगा बाहर :...

संगठन के नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर किया जाएगा बाहर : मंडल अध्यक्ष यूनुस खान

महोबा । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की साल की पहली बैठक रविवार को पनवाड़ी के एक पैलेस में ग्रापए के जिलाध्यक्ष जमाल अहमद कादरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष यूनुस खान रहे। बैठक से पूर्व दो मिनट का मौन धारण कर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की तैयार की गई रुप रेखा से रूबरु कराया।

बैठक में संगठन से जुड़े नए सदस्यों के मार्गदर्शन के संबंध में मंडल अध्यक्ष यूनुस खान ने संगठन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के नियमों के विरुद्ध जो भी सदस्य जाएगा उसे तत्काल संगठन से बाहर कर दिया जाएगा। संगठन के प्रति उदासीनता व अनुशासनहीनता वरतने वाले सदस्यों की कार्य शैली को संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करता है जो भी सदस्य ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े हैं वह संगठन के नियमों का पालन करें और संगठन के प्रति समर्पित भाव रखें।

बैठक मै राजू नगायाच चंद्रशेखर रिछारिया श्याम जी तिवारी ने संगठन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि जनपद में होने वाली स्थाई समिति की बैठक काफी समय से नहीं हो रही है इस पर संगठन को विचार कर बैठक को नियमित कराने पर जोर दिया। साथ ही सभी उपस्थित सदस्यों को संगठन के आईकार्ड वितरित किये गये। अंत में कार्यक्रम के आयोजक महामंत्री हरि सिंह राजपूत ने सभी आगुन्तको का आभार प्रकट किया । बैठक में इफ्तखार अली, अखिलेश रावत, हरि सिंह राजपूत, अजय अग्रवाल, सलमान खान, फैजान अली चांद बाबू, इलियास, इखलाक सहित आधा सैकड़ा पत्रकार साथी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular