यातायात माह के तहत मंगलवार को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में 2 हजार बच्चों ने जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार वर्मा ने मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज स्कूल में बच्चों की ओर से तैयार की गई रंगोली का निरीक्षण किया तत्पश्चात द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया ।
प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने तथा प्रधानाचार्य मो० नासिर खान ने आए हुए अतिथियों को बुके तथा पुष्प देकर स्वागत किया lकार्यक्रम की अगली कड़ी में संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया गया । क्षेत्राधिकार देवेश सिंह ने सड़क के मध्य छोटी-तथा बड़ी लाइन के विषय में छात्र-छात्राओं को बताया कब हमे अपने वाहन को ओवरटेक करना है तथा कब रुकना है।
अशोक कुमार श्रीवास्तव यातायात निरीक्षक ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें तथा शराब पीकर वाहन ना चलाएं, तथा जीडी शुक्ला जी ने छात्राओं के माध्यम से अपने परिवार के सदस्यों को भावनात्मक ढंग से सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा लड़कियों को चाहिए कि अपने भाई पिता तथा अन्य लोगों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें।
अंत में अरविंद कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि ज़ेबरा क्रॉसिंग ना होने पर हमें पहले दाहिनी ओर फिर बाएं ओर देखकर सड़क पार करनी चाहिए तथा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई।
बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए क्विज ,भाषण ,रंगोली, चित्रकला, पोस्टर कला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । बच्चों को को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मो० नासिर खान ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के अनवर अल्वी ,सलाहुद्दीन,सूफियान , मसरूर ,सुशील सिंह,शहज़ाद, मो० अहमद, अनुपम सिंह,शाहिद अलीम,आमिर,रुश्दी,आजम, तंजीलुर्रहमान, जैस,प्रदीप,ज़ैद आदि मौजूद रहे ।
Also read