देश का युवा यदि राम के आदर्शो को श्रवण कर लेगा तो देश का भविष्य और सुगम हो जाएगा: शिव प्रताप शुक्ला

0
269

 

अवधानामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :जनपद के निवादा गांव में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित राम कथा के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उपस्थित रहे जिसमें उन्होंने कथा वाचक कौशल जी महाराज आशीर्वाद लेकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्था के साथ अपने जीवन का अनुभव साझा किया और जिस प्रकार इस कथा में युवा बड़ी संख्या में कथा का श्रवण कर रहे हैं अगर उसी तरह युवा राम के आदर्शो का श्रवण कर लेगा तो देश का भविष्य और भी सुगम हो जायेगा।
हमीरपुर जिले के बिवार क्षेत्र के निवादा में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष सिंह गौतम द्वारा आयोजित राम कथा का आयोजन किया गया है जिसमे देश के प्रसिद्ध कथा वाचक कौशल जी महाराज राम कथा द्वारा राम भक्तो को भक्ति विभोर कर रहे हैं कथा के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सड़क मार्गद्वारा निवादा पहुंचे जिनका स्वागत जिले के जनप्रतिनिधियो ने किया उसके बाद वह 2 बजके 20 मिनट पर मच पर पहुंचे जहां पर शिव शंकर सिंह द्वारा मौदहा की प्रसिद्ध चांदी की मछली देकर और दुष्यंत सिंह परिहार ने अंग वस्त्र भेट कर उनका स्वागत किया गया उनके बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कथा में पहुंच राम भक्तो का मंच से स्वागत करते हुए बताया आज जिस प्रकार इतनी बड़ी संख्या में छोटे से गांव में कथा को सुनने के लिए उपस्थित हुए हैं उसको देख कर लगता है कि इस धरती का पुण्य प्रताप ही है कि आशीष सिंह गौतम और दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्था को देश में बड़ी सफलता मिली है, मैं देव भूमि से आया है लेकिन हमीरपुर और निवादा से मुझे देव भूमि की तरह भक्ति की सुगंध आ रही है, जिस प्रकार कथा में युवा बड़ी संख्या में कथा का श्रवण कर रहे हैं अगर उसी प्रकार राम के आदर्शो को अपने जीवन में श्रवण कर लेंगे तो देश का भविष्य और सुगम हो जाएगा, करीब दो घंटे तक वह निवादा में उपस्थित रहे फिर उसके बाद वह सड़क मार्ग से पुनः वापिस लौट गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here