वार्ड जीता तो निकाय जीतेंगे:अमरपाल मौर्य

0
91

अवधनामा संवाददाता

वार्ड बैठकों के जरिए माहौल बनाएगी भाजपा

बाराबंकी। आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के बाद भाजपा ने निकाय चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर अवध क्षेत्र प्रभारी व प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने निकाय चुनाव के मद्देनजर अहम बैठक में निकाय प्रभारियों एवम संयोजकों संग चर्चा की।उन्होंने कहा कि सभी वार्ड में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पालक नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने रविवार से वार्ड बैठकों का सिलसिला शुरू करने के निर्देश दिए। वार्ड बैठकों के जरिए निकाय चुनाव के लिए माहौल तैयार किया जाएगा। सांसद, विधायक एवम भाजपा के अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि वार्ड बैठकों में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इन्ही बैठकों के जरिए पार्टी से चुनाव लडने के इच्छुक लोगों का फीड बैक भी लिया जाएगा। बैठकों में वार्ड के संभ्रांत एवम प्रमुख मतदाताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड जीतने की रणनीति पर काम करना होगा,क्योंकि वार्ड जीता तो निकाय अवश्य जीतेंगे। उन्होंने सामाजिक टोली का घर घर संपर्क अभियान तेज करने के भी निर्देश दिए।कहा कि जिम्मेदारियों का भाव कार्यकर्ता को महान बनाता है। बैठक में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय महामन्त्री त्रयम्बक तिवारी, अवधेश श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, एमएलसी अंगद सिंह,अवनीश सिंह,गुरुशरण लोधी,अरविंद मौर्य, संदीप गुप्ता,रचना श्रीवास्तव,प्रमोद तिवारी,विजय आनंद बाजपेई , शील रत्न मिहिर,पवन सिंह रिंकू,शेखर हयारण,नीता अवस्थी,प्रवीण सिंह, सत्यनाम वर्मा, संजय अवस्थी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here