अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी-(Lakhimpur Kheri) जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जेबी सिंह व मंत्री अजय कुमार पांडेय ने आज स्कूलों के मनमाने रवैये के खिलाफ प्रेस वार्ता की। बताया कि संघ ने 22 जून 21 को डीएम को ज्ञापन दिया था कि स्कूल बढ़ा कर फीस न लें। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने 28 जून को सभी स्कूलों को फीस संबंधी शासनादेश भी भेज दिया था। सरकार का निर्देश है कि 2021- 2022 में फीस में बढोत्तरी नही होगी। नौ विविध शुल्क जैसे क्रीड़ा, परीक्षा, विज्ञान, वार्षिक उत्सव, कम्प्यूटर आदि नही लिए जाएंगे। अधिकांश स्कूल इस आदेश की अवहेलना कर रहे है। मनमानी फीस ले रहे हैं। अभिभावक परेशान हैं। मंत्री ने बताया कि अब अभिभावक की तहरीर पर उचित धाराओं में दोषी स्कूल के खिलाफ एफआईआर कराने में संघ मदद करेगा। आदेश क्रियान्वित न करा पाने के लिए जिला अधिवक्ता संघ अधिकारियों का घेराव भी करेगा