Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurपालिका प्रशासन सोते से न जागा तो भीषण गन्दगी व बीमारियो की...

पालिका प्रशासन सोते से न जागा तो भीषण गन्दगी व बीमारियो की चपेट मे आयेगा नगर

 

If the municipal administration does not wake up from sleep, then the city will fall in the grip of terrible dirt and diseases.

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। (Mohammed-Kheri) कल से मौसम के मिजाज कुछ बदले बदले से थे। छाय बादलो के बीच ठण्डी हवा शरीर मे झुरझुरी सी पैदा कर रही थी और हल्की-हल्की बारिश शुरू हुई जो आज पूरा दिन जारी रही। बुर्जुग एवं किसान शंका व्यक्त कर रहे है कि कही भारी ओला वृष्टि न हो जाये। अगर वर्षा या ओला वृष्टि हो गयी तो बागवान बेमौत मर जायेगा।रात से मौसम के मिजाज बिगड़े-बिगड़े से दिखे। आसमान पर रात से बादल मडरने लगे थे और रात होते होते हल्की-हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गयी जो आज सारा दिन लगी रही। कल से हुई हल्की वर्षा ने ही नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। हर तरफ जल भराव व भारी गन्दगी देखने को मिल रही है। जब इस हल्की सी वर्षा में नगर का ये हाल है तो बरसात के मौसम में क्या हाल होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता। नगर पालिका द्वारा अभी न तो नालो की सफाई करायी और न ही जल भराव की समस्या के लिये कोई ठोस कदम उठाया गया। एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से आमजन जूझ रहा है वही दूसरी तरफ नगर में जल भराव व भीषण गन्दगी से अन्य बीमारियो के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। अगर इस महामारी के साथ अन्य बीमारिया भी फैल गयी तो आमजन बेमौत मर जायेगा क्यो जो बड़े डाक्टर है उनकी फीस बहुत है जो गरीब जनता दे नही सकती। अगर झोलाछाप डाक्टर न हो तो मामूली से बुखार के लिये भी गरीबो को दवा नही मिल सकेगी। इन दैवयी आपदा की मार व नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को लेकर उदासीनता आमजन ही नहीं परेशान है। अगर अभी भी पालिका प्रशासन सोते से न जागा तो नगर भीषण गन्दगी के साथ अन्य बीमारियो की चपेट में भी आ जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular