मेडिकल कालेज निर्माण में धीमी प्रगति पर ठीकेदार को फटकार तो सम्बन्धित कंपनी को नोटिस

0
167

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य से संबंधित बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
उक्त बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज, मल्टी परपस सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर विशुनपुरा/ तमकुही/ हाटा/ सेवरही, जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय भवन, जिला शिक्षण एवम प्रशिक्षण भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में ओपीडी कक्ष/ डिलीवरी वार्ड/ मीटिंग हॉल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में सारथी हॉल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटवा दिलीप नगर, राजकीय महाविद्यालय भवन रामकोला, कटिया मैनुद्दीन में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य, नगर पंचायत कार्यालय भवन सुकरौली/ फाजिलनगर/ दुदही /तमकुहीराज/ छितौनी में निर्माण कार्य, तहसील खड्डा अनावासीय भवन, ड्रग वेयरहाउस का निर्माण, तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर के सामने विश्राम स्थल सुदृढ़ीकरण का कार्य, अग्निशमन केंद्र हाटा/कसया/ कप्तानगंज, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर, बरहरा लक्ष्मीपुर चौराहा मार्ग छोटी गंडक नदी सेतु निर्माण, रामपुर गोनहा छोटी गंडक नदी सेतु निर्माण, जल निगम निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को भवन निर्माण में देरी पर संबंधित कंपनी को नोटिस देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां है उसकी रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने पिछले महीने आश्वासन के बावजूद भी कार्य की धीमी प्रगति पर फटकार लगाई। मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर के संदर्भ में कार्य की धीमी प्रगति पर ठेकेदारों पर कार्यवाही करने हेतु उन्होंने निर्देशित किया। इस संदर्भ में उन्होंने ठेकेदारों की हैसियत प्रमाण पत्र निरस्त करने हेतु अधिशासी अभियंता ग्राम्य विकास अभिकरण को निर्देशित किया। इस क्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय रामकोला/कप्तानगंज/ सेवरही जहां कार्य शुरू नहीं हुआ है जिला समाज कल्याण अधिकारी को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। नगर पंचायत कार्यालय भवन सुकरौली/ फाजिलनगर अपूर्ण कार्यों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।
कसाडा बिल्डिंग में ट्रांसफार्मर लगाने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत कुशीनगर को फटकार लगाई गई मामला 01 साल से लंबित पड़ा हुआ है। ड्रग वेयर हाउस के निर्माण में गुणवत्ता खराब होने पर तत्काल मुकदमा कराए जाने हेतु जिलाधिकारी ने सी एम ओ को निर्देशित किया। अधिशासी अभियंता जल निगम अनुराग गौतम को जिलाधिकारी ने  पाइप लीकेज प्रकरण में स्थल पर खुद जाकर लीकेज का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि पैसे का भुगतान हो चुका है किंतु सप्लाई नहीं हुआ है यह पब्लिक मनी का गलत इस्तेमाल है। इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने सभी लंबित पड़े निर्माण कार्यों के समय अवधि के अंतर्गत पूरा कर लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में यदि ठेकेदार के स्तर से कार्य की प्रगति धीमी है या कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है तो उसके हैसियत प्रमाण पत्र को निरस्त किया जाए। निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मोहम्मद नासेह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, व सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here