एनडीए सरकार बनी तो हर घर नल से पहुंचेगा पानी, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा घर-अरूण 

0
190

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। एनडीए सरकार के द्वारा हर घर नल योजना से प्रत्येक घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए चलायी जा रही योजना से सोनभद्र में 2.94 लाख घरों तक टोटी द्वारा पानी मिलना शुरू हो गया है। कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है 2025 तक सभी घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया जायेगा। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद अरूण सिंह ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि जिले में 80 हजार 574 प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को दिये गये हैं और तीसरी बार केन्द्र में एनडीए की सरकार बनी तो पूरे देेश में 3 करोड़ और भी आवास दिये जायेंगे। ताकि किसी भी गरीब का पक्का छत बाकी न रह पाये। जिले में लगभग 3 लाख 71 हजार शौचालय बनाये गये हैं। जिससे अब किसी के बहन बेटियों को खुले में शौच करने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ता है। पीएम सूर्य योजना के तहत सोलर सिस्टम लगाकर सभी घरों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है। इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर सड़कों का जाल विछाया जा रहा है। इसके साथ ही हर जिले में मेडिकल कालेज, आईटीआई कालेज खोले जा रहे हैं। पर्यटन के दृष्टि से सोनभद्र, मिर्जापुर, चन्दौली एवं वाराणसी को पर्यटन हब बनाने के लिए एनडीए सरकार संकल्पित है। दस करोड़ कौशल योजना के नये-नये प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्हेांने कहा कि 75 साल में कांग्रेस और सपा ने कुछ नहीं और सपा भी सिर्फ जातिवाद की राजनीति करती आ रही है। जिसे जनता अच्छी तरह जान चुकी है। अब उन्हे कभी मौका नहीं देगी। पीएम मोदी ने मात्र 10 साल में देश को अर्थव्यस्था में 7वें स्थान पर ला दिया। फिर सरकार बनी तो विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने से कोई रोक नहीं सकता। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड़, जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, रमाशंकर पटेल, सदर विधायक भुपेश चौबे, अमरेश पटेल, अनिल सिंह, अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here