डीजे बजाया तो निकाह नहीं पढ़ायेगा काज़ी

0
173

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में मदरसा अरबिया में हुई मरकजी सुन्नी जमीयत उलेमा की बैठक में यह फैसला किया गया है कि जिस शादी में भी डीजे बजेगा और आतिशबाजी होगी वहां काजी निकाह नहीं पढ़ाएंगे. अगर कोई काजी निकाह पढ़ा डेटा है तो उस काजी का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. इस बैठक में उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई का फैसला किया गया है जो शादी में दहेज मांगते हैं.

मौलाना नौशाद आलम ने कहा कि हम चाहते हैं कि शादियों में मुसलमान शरीयत पर अमल करें. इस बैठक में कहा गया है कि निकाह पढ़ाने गए किसी भी काजी को अगर वहां डीजे बजता मिले और आतिशबाजी का इंतजाम दिखे तो वह बगैर निकाह पढ़ाये वापस लौट आये. इस्लाम फिजूलखर्ची की इजाज़त नहीं देता.

यह भी पढ़ें : किरायेदार कितना भी पुराना हो वह मकान मालिक नहीं बन जाता

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, इन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें : व्हील चेयर पर अदालत में पेश हुए मुख़्तार अंसारी

यह भी पढ़ें : झूठे चुनावी वादों को लेकर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी

बैठक में कहा गया कि इसकी शुरुआत मीरजापुर से हो रही है लेकिन आने वाले दिनों में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा. आने वाले दिनों में देश में कहीं भी किसी भी मुसलमान की शादी में डीजे बजाने, आतिशबाजी करने, दहेज़ मांगने और फिजूलखर्ची पर रोक रहेगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here