भाजपा के लोग सत्ता में आएंगे तो कुशीनगर एयरपोर्ट भी बेच डालेंगे : अखिलेश

0
126

अवधनामा संवाददाता

 

पीडीए की सरकार बनी तो आटा के साथ फ्री मिलेगा डाटा : अखिलेश

डबल इंजन की सरकार पर अखिलेश ने जमकर साधा निशाना

अवधनामा ब्यूरो। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को कुशीनगर में थे। वे गठबंधन के प्रत्याशी अजय प्राप्त सिंह उर्फ पिंटू सिंह के समर्थन में मुख्यालय स्थित नवीन मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित किया। कहा कि पीडीए की सरकार बनाइए गुणवत्ता वाला राशन, आटा व देश-दुनिया को समझने के लिए फ्री में डाटा दिया जाएगा। कहा कि जब से कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ है तब से एक भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान नहीं हुआ है। भाजपा के लोग आने वाले समय में एयरपोर्ट भी बेच डालेंगे। पीडीए की सरकार बनी तो पडरौना से भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली को रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने होंगी। यहां बंद चीनी मिले चलवाई जायेगी अगर जरूरत पड़ी तो नए चीनी मिल भी लगाए जायेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग समय-समय पर बड़े-बड़े सपने दिखाएं है। जब हम पीछे मुड़ कर देखते हैं तो पता चलता है कि भाजपा की हर बात झूठी निकली। किसानों, नौजवानों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी, उन्हें कुछ नहीं मिला। उनके जीवन में संकट पैदा किया है। हमें और आपको इन्हें सबक सिखाना है। कहा कि कहा कि जिस तरह कभी समुंद्र मंथन हुआ था, इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि किसानों की यह आय दोगुनी आय कर देंगे, लेकिन उनके पैदावार तक की कीमत तक नहीं दिला पाई यह सरकार, लागत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पीडीए की सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी मिलेगी, किसानों का कर्ज माफ होगा, पुरानी पेंशन मिलेगी, शिक्षामित्र, बेरोजगार सबकी मदद होगी। वहीं जो हमारी माताएं बहने जो गरीब हैं उनके खाते में हर साल 1 लाख रुपए देने का काम करेंगे। अगर भाजपा की सरकार आ जाएगी तो बोरी से चोरी और बढ़ेगी। यह नैनो यूरिया डालने के लिए किसानों को कहा गया। लेकिन कोई पैदावार नहीं बढ़ा। मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि इनके पास घिसी पीटी कैसेट है। इन लोगों के पास कोई मेनिफेस्टो नही है। आज तक ये लोग जनता से जो वादा किए, पूरा नहीं किए। जनता इनके कार्यों को समझ चुकी है, बहकावे में नही आने वाली है। कहा कि कुशीनगर वो इलाका है जहां डबल इंजन की सरकार को डबल काम करना चाहिए था, लेकिन डबल इंजन कुशीनगर आते आते धुआं फेंकने लगे। ना विकास किया, ना नौजवानों को नौकरी दी ना किसानों की मदद की। उन्होंने कुशीनगर के प्रत्याशी अजय प्राप्त सिंह उर्फ पिंटू सिंह का हाथ उठाकर जनता से समर्थन मांगा। और चार जून को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील किया।

जो संविधान बदलने निकले हैं, जनता उन्हें चार जून को बदल देगी

डबल इंजन की पर अखिलेश ने जमकर प्रहार किया। कहा जो संविधान बदलने के लिए निकले हैं, जनता उन्हें चार जून को बदल देगी। यूपी व पूर्वांचल के लोग जब स्वागत करते हैं तो बहुत धूमधाम से करते हैं और जब विदाई करते हैं तो धूमधाम से करते हैं। 2014 में जो लोग आए थे, उनकी विदाई भी 2024 में तय हैं। उन्होंने आगे कहा कि नारा दे रहे थे 400 पार, जो लोग नारा 400 पार के नारा दे रहे थे, वह 400 पार हार रहे हैं। इस बार उन्हें 143 सीटे ही मिलेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here