अम्बेडकरनगर प्रभारी निरीक्षक हंसवर वीरेंद्र बहादुर सिंह ने हंसवर थाना क्षेत्र में कस्बा बाजार किया पैदल गस्त भमण स्थानीय लोगों को सुरक्षा भरोसा दिलाया कि हसवर पुलिस आपके साथ 24 घंटे तैयार है।
रोड पर फालतू घूमते दिखाई पड़े तो होगीं कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक हसवर वीरेंद्र बहादुर सिंह।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय सीओ टांडा शुभम कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक हंसवर वीरेंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय सोनी अपनी टीम के साथ हंसवर थाना क्षेत्र में कस्बे में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पैदल गश्त भ्रमण कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का व्यवस्था दिलाया कि हंसवर पुलिस आपके साथ 24 ंघंटे तैयार है प्रभारी निरीक्षक हंसवर वीरेंद्र बहादुर सिंह ने लोगों से कीअपील शांतिपूर्वक त्यौहार मनाएंगे अफवाहों पर ध्यान ना दें अन्यथा होगी कार्रवाई होगी सभी लोग वरना होगी कड़ी करवाई वहीं प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की आसपास खड़े लोगों को कड़ी फटकार लगाई कहां रोड किनारे फालतू खड़े मिले तो होगी कार्रवाई वही यदि किसी को कोई समस्या हो तत्काल हमसे संपर्क करें या हल्का प्रभारी या सिपाही से प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने लोगों से कहा कि यदि कोई चौराहे पर कस्बे में गांव में संदिग्ध व्यक्ति बाहरी दिखाई पड़ता है तत्काल स्थानीय थाने को फोन करें यह हल्का प्रभारी को सूचित करें या प्रभारी निरीक्षक हंसवर को इस मौके वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय सोनीउप निरीक्षक सिपाही हमराही सिपाही आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।