Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaखुले स्थानों पर यदि कोई व्यक्ति सोता हुआ नजर आता है तो...

खुले स्थानों पर यदि कोई व्यक्ति सोता हुआ नजर आता है तो उसे रैन बसेरा तक पहुंचाये: डीएम

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह को शीतलहर की स्थिति को देखते हुये कम्बल वितरण, अलाव जलाने एवं शेल्टर होम एवं रैन बसेरा की व्यवस्था प्रभावी ढंग से तुरंत प्रारम्भ कर इसकी सूचना राहत आयुक्त कार्यालय की बेवसाइट पर आनलाइन फीड कराने के निर्देश दिये है। जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अपर जिलाधिकारी भू0अ0, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को पत्र जारी कर ठंड के मौसम में शीतलहरी ठंड, पाला से निराश्रित असहाय, कमजोर, गरीब व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को राहत पहुंचाये जाने हेतु कम्बल वितरण, प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने, शेल्टर होम एवं रैन बसेरा के संचालन, साफ सफाई, सेनिटाइजेशन सहित सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस द्वारा रैन बसेरो की सुरक्षा एवं सम्बंधित अधिकारियों द्वारा रैन बसेरो के निरीक्षण के निर्देश दिये है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि ठंड के मौसम में सड़क पर, पटरी पर एवं खुले स्थानों पर यदि कोई व्यक्ति सोता हुआ नजर आता है तो उसे रैन बसेरा तक पहुंचायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण, जलाये गये अलाव के स्थानों का विवरण तथा रैन बसेरा एवं शेल्टर होम की दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन सायं 4 बजे तक अनिवार्य रूप से राहत आयुक्त कार्यालय की बेवसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिये है तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट सायं 3 बजे तक अनिवार्य रूप से कलेक्ट्रेट स्थित संग्रह अनुभाग व उसकी साफ्ट कापी बताये गये मेल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular