ट्राली ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग बाल-बाल बचा प्लास्टिक की बोतल का कारखानालखनऊ । (Lucknow) बाज़ार खाला थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में सुप्पा कब्रिस्तान के गेट नंबर 3 के सामने सड़क के किनारे खड़े ट्राली ट्रांसफार्मर मैं शनिवार की शाम अचानक भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । ट्राली ट्रांसफार्मर जिस जगह पर खड़ा हुआ था उसी स्थान पर एक स्थाई ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है जिसके खराब होने के बाद बिजली विभाग के द्वारा शुक्रवार को ही ट्राली ट्रांसफार्मर बिजली आपूर्ति हेतु उपलब्ध कराया गया था ट्राली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और ट्रांसफार्मर से निकला धुआं दूर तक देखा गया । सूचना पाकर इंस्पेक्टर बाजार खाला फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग को बुझा दिया । बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर के ट्रांसफार्मर लगा हुआ था उस स्थान के बिल्कुल बराबर में कुणाल का प्लास्टिक की बोतल का कारखाना है जिसमें प्लास्टिक की बोतल का निर्माण होता है ट्रांसफार्मर में लगी आग का धुआं तो कुणाल के कारखाने तक पहुंच गया लेकिन यदि देर तक आग पर काबू न पाया जाता तो ट्रांसफार्मर की आग इस प्लास्टिक के बोतल के कारखाने तक पहुंच जाती यदि ट्रांसफार्मर की आग प्लास्टिक के बोतल के कारखाने तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना था कि अनुपम नगर में बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद बिजली विभाग के द्वारा कल ही इस ट्राली ट्रांसफार्मर को यहां पर लगाकर बिजली आपूर्ति को सुचारू किया गया था लेकिन शनिवार की शाम अचानक इस ट्रांसफार्मर में आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता। जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर में आग लगी थी वह काफी व्यस्त रास्ता है और इसके पीछे घनी बस्ती भी है यदि समय रहते दमकल कर्मी आग पर काबू न कर पाते तो आग कुणाल के प्लास्टिक के बोतल के कारखाने तक पहुंच जाती ऐसे हालात में बस्ती के कई मकान भी आग की ज़द में सकते थे गनीमत रहा कि आग फैलने से पहले ही दमकल कर्मियों द्वारा आग को बुझा दिया गया। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि घनी बस्ती में चल रहा प्लास्टिक की बोतल का कारखाना वैध तरीके से संचालित किया जा रहा है या फिर अवैध है हालांकि बस्ती में इस तरह के कारखाने को इजाजत मिलना इतना आसान नहीं है लेकिन फिर भी बस्ती में अगर अवैध रूप से प्लास्टिक की बोतल का कारखाना संचालित किया जा रहा है तो यह क्षेत्र वासियों के लिए हानिकारक है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि प्लास्टिक का यह कारखाना वैध है या अवैध।
Also read