नारायन काॅलेज में महाशिवरात्रि पर शिवपरिवार एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

0
15
इटावा। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नारायन काॅलेज ऑफ साइन्स एंड आर्टस् के परिसर के नवनिर्मित मंदिर में  शिवपरिवार एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विद्यालय के चेयरमेन इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मधुलता तिवारी के कर कमलों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ।प्राण-प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर सबसे पहले प्रतिमाओं को गंगा जल से स्नान करा कर स्वच्छ वस्त्र से पोंछकर नवीन वस्त्र धारण कराये गये व प्रतिमाओं को चंदन का लेप लगाकर श्रृंगार किया गया फिर बीज मंत्रों का पाठकर प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न कराई गई।इस शुभ अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति अतुल आक्रोश,अवधेश नारायन तिवारी, दिलीप मिश्रा,डी.डी.मिश्रा व विद्यालय के वाइस चेयरमेन इंजीनियर अंकित तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.धर्मेन्द्र शर्मा, डिग्री काॅलेज के प्रधानाचार्य योगेश दुवे, स्किल डेवेलेपमेन्ट हेड प्रवल गुप्ता, फाॅर्मेसी काॅलेज हेड अभिषेक तिवारी एवं सीबीएसई विद्यालय समस्त स्टाफ, डिग्री काॅलेज समस्त स्टाफ व क्रिएटिव किंगडम प्ले स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी भक्तों को प्रसाद स्वरूप फलाहार कराया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here