शारदीय नवरात्रि को लेकर माता के नौ स्वरूपों की तैयार हो रही मूर्तियां

0
82

शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मूर्तिकार माता दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। देवी प्रतिमाओं के लिए जिले भर में पंडाल सजाए जा रहे हैं। नवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

महोबा जनपद मुख्यालय स्थित हमीरपुर चुंगी में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूप की मूर्तियां मूकबधिर मूर्तिकार ओम प्रकाश शुक्ला के द्वारा तैयार की जा रही हैं। वह पिछले 15 वर्षों से लगातार मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। वहीं कोलकाता के मूर्तिकार के. के. दास जनपद मुख्यालय स्थित राठ रोड पर मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं। उनका कहना है कि आज के समय में मूर्तियां तैयार करने में लागत बढ़ रही है। महानगरों दिल्ली, राजस्थान, आगरा, महाराष्ट्र व कोलकाता से सामग्री लानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि उनके यहां 1000 रुपये से लेकर 25000 हजार रुपये तक की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं। माता के नौ स्वरूपों की मूर्तियों की खास मांग है। जिसको लेकर मूर्तियां बन रही हैं। शारदीय नवरात्रि को लेकर आयोजन समितियों के द्वारा देवी पंडालों में धार्मिक कार्यक्रम कराने की तैयारी की जा रही हैं। सनातनी उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ पावन पर्व की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं सभी मंदिरों में साफ सफाई एवं रंग की पुताई का काम तेजी से चल रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here