समय पर करें पहचान, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पाये निदान : डीएम

0
221

अवधनामा संवाददाता

निशुल्क टोल फ्री नम्बर 14416 या 1800-891-4416 पर तुरंत कॉल करें

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि जनपद में बढ़ती आत्महत्या के प्रयास की घटनाओं के दृष्टिगत जनपदवासियों से अपील है कि यदि आपको चिन्ता, घबराहट, नींद न आना, उदासी एवं आत्महत्या के विचार आते हैं तो सहायतार्थ टेलीमानस के निशुल्क टोल फ्री नम्बर 14416 या 1800-891-4416 पर तुरंत कॉल करें। डीएम ने बताया कि 10 अक्टूबर 2022 को भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया था। भारत सरकार के टेली मानस संकल्प को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रमुखता के साथ प्रदेश में टेली मानस सेवा प्रदान की जा रही है। टेली मानस मेडिकल सर्विस को जन-मानस को प्रदान करने के लिए प्रदेश में एक डिजिटल मेंटल हेल्थ नेटवर्क की तत्काल जरूरत महसूस की गई, जिसका उद्देश्य देश के सबसे दूर-दराज हिस्से में भी मानसिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को हर समय उपलब्ध कराना है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चार टेली मानस सेल बी. आर.डी. मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, मानससिक स्वास्थ्य संस्थान आगरा, मानसिक अस्पताल बरेली, मानसिक अस्पताल वाराणसी में ट्रेंड काउंसलर्स के जरिए से मेंटल काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। टेली मानस पर मिलने वाली ज्यादातर कॉल उदास मन, तनाव से संबंधित कॉल, परीक्षा से संबंधित चिंता, घरेलू गड़बड़ी और नींद न आने की समस्या से संबंधित होती है। यहां कॉल करने वालों की गोपनीयता को बनाए रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए मदद के इच्छुक लोगों के लिए एक अनूठी पहल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here