आइ डी ई एम आइ ए और नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने एनसेज को दिव्यांग अनुरूप बनाने के उद्देश्य से ढांचागत सुविधाओं को तैयार करने के लिए गठबंधन किया

0
234

नोएडा । ऑगमेंटेड आइडेंटिटी के क्षेत्र में अग्रणी आइ डी ई एम आइ ए ने आज घोषणा की कि उसने समावेशी ढांचागत सुविधाएं विकसित करने के लिए नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन अथॉरिटी (एनसेज) के साथ हाथ मिलाया है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को सार्वभौमिक डिजाइन और पहुंच की पेशकश करना है भले ही उनकी शारीरिक क्षमता जो भी हो और साथ ही वे हर संभव तरीके से अपना काम कर सकें, इसे ध्यान में रखकर उनकी जरूरत पूरी करना है।

एनसेज, नोएडा के विकास आयुक्त श्री ए बिपिन मेनन दिव्यांग लोगों को सम्मान और समान अवसर के साथ मदद करने की पहल कर रहे हैं। आइ डी ई एम आइ ए  व्हीलचेयर्स दान करने और दिव्यांगों के अनुरूप शौचालयों का निर्माण कर इस दिशा में सहयोग कर रही है।

आइ डी ई एम आइ ए  की एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने की प्रतिबद्धता, विश्व की संभावनाओं का दोहन करने और इसे सुरक्षित करने के उद्देश्य में निहित है। आइ डी ई एम आइ ए  ऐसे नवप्रवर्तन कर रही है जो जिम्मेदारी, समावेशीपन और टिकाऊपन को बढ़ावा दे।

एनसेज, नोएडा के विकास आयुक्त श्री ए बिपिन मेनन और भारत में आइ डी ई एम आइ ए  के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष (ब्रांडिंग एवं संचार) मैथ्यू फॉक्सटन इस अवसर पर एनसेज में उपस्थित थे।

इस अवसर पर नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन के विकास आयुक्त ए बिपिन मेनन ने कहा, हमारा लक्ष्य एनसेज को एक समावेशी कार्यस्थल बनाना है और आइ डी ई एम आइ ए  ने एक बेंचमार्क स्थापित किया है। हमारा मानना है कि और अधिक इकाइयांे को इस उद्देश्य की दिशा में जिस भी संभव तरीके से वे कर सकें आगे आने की जरूरत है। वे जिन क्षेत्रों में योगदान कर सकती हैं, उनमें पहुंच सुनिश्चित करना, उचित कौशल विकास में सीएसआर के जरिये वित्तीय मदद, सहायक उपकरणों की उपलब्धता और दिव्यांग लोगों के प्रति सही नजरिया अपनाना शामिल है।

भारत में आइ डी ई एम आइ ए  के क्षेत्रीय अध्यक्ष मैथ्यू फॉक्सटन ने कहा, यह पहल एक ऐसी पहुंच, समावेशी वातावरण तैयार करने का कदम है जहां हर कोई जुड़ सके और आगे बढ़ सके। हम इस नेक कार्य में एनसेज का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वर्ष 2006 से आइ डी ई एम आइ ए  विश्व की सबसे बड़ी कॉरपोरेट सस्टेनिबिलिटी पहल यूएन ग्लोबल कांपैक्ट में सहयोग करती रही है। हमारा इंपैक्ट प्रोग्राम यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के नौ लक्ष्यों से जुड़ा हुआ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here