सुगम एवं सुरक्षित यात्री सत्यापन के लिए चेहरा पहचान का उपयोग कर भारतीय हवाई यात्रा का एक नया भविष्य गढ़ रही कंपनी
लखनऊ। पहचान प्रौद्योगिकी एवं बायोमीट्रिक साॅल्यूशंस के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी आइडेमिया ने आज घोषणा की कि डिजियात्रा के लिए जीएमआर ग्रुप द्वारा उसका चयन प्रौद्योगिकी साझीदार के तौर पर किया गया है। श्डिजियात्राश् इस देश को डिजिटल तौर पर सशक्त समाज में तब्दील करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया विज़न की तर्ज पर विमानन मंत्रालय के समन्वय में उद्योग की एक पहल है।
पिछले डेढ़ साल में आइडेमिया ने साॅल्यूशन विकास और एक लाइव पीओसी की डिलीवरी में डायल के साथ मिलकर अथक परिश्रम किया है। हमारे साॅल्यूशन को सफलतापूर्वक परखा गया है और आइडेमिया को अंततः यह ठेका प्रदान किया गया। इस अनुबंध के तहत डिजियात्रा दिल्ली, हैदराबाद और गोवा में घरेलू यात्रितयों की पहचान का सत्यापन करने के लिए आइडेमिया की चेहरा पहचानने की प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा जिससे हवाईअड्डे पर टर्मिनल में प्रवेश और सुरक्षा मंजूरी निर्बाध गति से और कागजरहित प्रक्रिया के तहत सुगम होगी।
आइडेमिया अपनी पुरस्कृत चेहरा पहचानने एवं डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर डिजियात्रा में योगदान कर रही है जिससे यात्रियों की निजता और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए यात्रियों के लिए यात्रा करना अधिक सुविधाजनक हो रहा है। संपर्क रहित बायोमीट्रिक प्रौद्योगिकियों से साफ सफाई की चिंता कम हो जाती है और यात्रियों का विश्वास हासिल करने में मदद मिलती है। आइडेमिया द्वारा हवाई अड्डों के लिए डिजाइन किए गए उन्नत फिंगरप्रिंट, फेस एवं आइरिस पहचान वाले उपकरण ना केवल आसान स्पर्शरहित प्रौद्योगिकियां हैं, बल्कि ये चलते फिरते यात्रियों की भी पहचान कर लेते हैं जिससे अधिक दक्षता के साथ यात्रियों का सफर सुगम बनता है और उनकी निजता भी बनी रहती है। इसका लक्ष्य उन भारतीय यात्रियों को एक नया और अनूठा डिजिटल अनुभव उपलब्ध कराने की है जो इस डिजियात्रा प्लेटफाॅर्म का उपयोग करने की सहमति देते हैं जिससे उनकी हवाई यात्रा का अनुभव तेज और अधिक सुरक्षित हो सके।
आइडेमिया इंडिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष (भारत) मैथ्यू फाॅक्सटन ने कहा, इस देश में पिछले 27 वर्षों से आइडेमिया ने भारत में जनधन योजना और आधार कार्यक्रम जैसी महत्वपूर्ण डिजिटल परिवर्तन की परियोजनाओं के साथ साझीदारी की है। हम भारत सरकार की एक अन्य शानदार डिजिटलीकरण पहल डिजियात्रा के लिए जीएमआर ग्रुप के साथ गठबंधन और साझेदारी कर उत्साहित हैं। यात्री प्रवाह सुविधा समाधान के लिए बाजार की अग्रणी कंपनी के तौर पर हमारा प्रयास यात्रियों के विश्वास की रक्षा के लिए निरंतर नवप्रवर्तन करना और भविष्य में यात्रा को और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाने का मार्ग प्रशस्त करना है।श्
आइडेमिया इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख (जन सुरक्षा एवं पहचान) आलोक तिवारी ने कहा, श्हम यात्रा प्रवाह सुविधा समाधान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपने के लिए जीएमआर ग्रुप के प्रति हृदय से आभार प्रकट करना चाहेंगे। वैश्विक मानकों को पूरा करने वाला एक समग्र और अनूठा समाधान तैयार करने के लिए जीएमआर टीम के साथ काम करना एक जबरदस्त खुशी की बात रही है। हमें पूरा भरोसा है कि हमारा गठबंधन एक जबरदस्त सफलता का परिणाम देगा और हम भारत में सभी यात्रियों के लिए एक निर्बाध यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए जीएमआर के साथ हमारी साझीदारी जारी रहने की उम्मीद करते हैं।श्
इस घोषणा के बारे में जीएमआर के सीईओ श्री विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, श्चलते फिरते लोगों का बायोमीट्रिक कैद करना खासकर हवाईअड्डों पर जहां लंबी कतारों से लोगों को काफी विलंब होता है, बहुत महत्वपूर्ण है। हमें आइडेमिया का अपने वर्ग में सर्वोत्तम यात्री प्रवाह सुविधा समाधान के साथ साझीदारी करते हुए बहुत खुशी है। इससे यात्रियों को जल्दी रास्ता देना संभव होगा और कम से कम हस्तक्षेप के जरिये एंबेडेड एंटी स्पूफिंग क्षमताओं के साथ सुरक्षा बढ़ाई जा सकेगी।
आइडेमिया ने अपने अत्याधुनिक समाधानों के साथ विश्वभर में 250 से अधिक हवाईअड्डों को सशक्त किया है जहां वह अपनी पुरस्कृत बायोमीट्रिक एवं डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर रही है। सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर भी आइडेमिया की चेहरा एवं फिंगरप्रिंट पहचानने की प्रौद्योगिकियां लागू की गइ्र हैं। इस हवाईअड्डे का रिकाॅर्ड 12 बार श्विश्व का सर्वोत्तम हवाईअड्डाश् नामित किया गया है।