आइडियल सिंगिंग एकेडमी ने दी मौहम्मद रफी को 100वीं बर्थ डे पर सुरीली श्रद्धांजलि!

0
14
केक काटकर मनाया जन्मदिन मौ० रफी का जन्म दिन!
नजीबाबाद। नगर की संस्कृतिक संस्था आईडियल सिंगिंग एकेडमी की ओर से अपनी गायकी से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले महान गायक मौहम्मद रफी के 100वें जन्मदिन पर एक गीतो भरी शाम “याद ए रफी” का आयोजन गया। जिस नगर के कलाकारो ने रफी साहब के गाये गीतो को पेश का उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुध कर दिया। श्रोताओ ने तालिया बजा,बजा कर गायक कलाकारो का हौसला बढाया। मौहल्ला पठानपुरा में आईडियल सिंगिंग एकेडमी नजीबाबाद की ओर से हसीन खॉ एडवोकेट के आवास पर अपनी गायकी से भारत का नाम रोशन करने वाले महान गायक मौहम्मद रफी की 100वीं बर्थ डे पर रफी साहब के गीत गाकर व केक काटकर उन्हें सुरीली श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार नौशाद मुल्तानी व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री व मीडिया प्रभारी नईम टाटा ने मौहम्मद रफी को दुनिया का महान गायक बताते हुए उन्हें “भारत रत्न” सम्मान देने की भारत सरकार से मांग की। नौशाद मुल्तानी ने कहा की रफी साहब के दुनिया से जाने के बाद भी उन की कला और खूबसूरत आवाज़ उन्हे जिन्दा रखे हुए है। उन की ये कला उन्हे कभी मरने नही देगी। वो रहती दुनिया तक यू ही लाखो लोगों के दिलो में जिन्दा रहेगे।कार्यक्रम में हसीन खां एडवोकेट ने…मतलब निकल गया है तो पहचानते नही व पर्दा है पर्दा, शादाब जफर ने…. ओ मेरी महबूबा, महबूबा महबूबा व रंग और नूर की बारात। शमशाद अहमद ने….. आने से उस के आये वहार व मेरी जिंदगी में आते तो कुछ और बात। अनीस खां ने….. मुझे दुनियां वालों शराबी ना समझो व है दुनिया उसी की जमानत उसी का। मौहम्मद साबिर ने ये माना मेरी जा मौहब्बत सजा़ है व रोशन तुम्ही से दुनिया, रौनक तुम्ही जहॉ की। नाजिश खां ने..दर्द दे दिल दर्द दे जिगर ,दिल मै जगाया आपने। रफी साहब साहब के गीत गाकर समा बांध दिया। श्रोताओ ने तालिया बजा,बजा कर गायक कलाकारो का हौसला बढाया! कार्यक्रम में बडी तादाद में श्रोता मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौशाद मुल्तानी व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री व मीडिया प्रभारी नईम टाटा रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here