आईसीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित

0
186

 

अवधनामा संवाददाता

शिव अर्पण त्यागी ने पाया प्रथम स्थान

सहारनपुर। आईसीएसई बोर्ड इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया, जिसमें विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें शिव अर्पण त्यागी ने 97.75 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईसीएसई बोर्ड का एक मात्र विद्यालय सहारनपुर पब्लिक स्कूल है, जिसके अध्ययरतन 70 बच्चों ने परीक्षा दी थी और सभी बच्चे उत्तीर्ण रहे, जिसमें शिव अर्पण त्यागी ने 97.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही वैभव सिंह ने 96.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समीर ने 94.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रिया नारायण व यश यादव ने 93.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, तो वहीं अभिलाषा पंवार ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि संपूर्ण त्यागी ने गणित, फिजिक्स, कैमस्ट्री, कम्प्यूटर में 99 प्रतिशत, वैभव सिंह ने गणित में 100 में से 100, इंग्लिश में 94, फिजिक्स में 96, कम्प्यूटर में 95, समीर ने इंग्लिश में 97, इक्नोमिक्स में 95, कॉमर्स में 95, कम्प्यूटर में 92, रिया नारायणन ने इंग्लिश में 94, हिन्दी में 99, फिजिक्स में 89, बॉयालोजी में 95, यश यादव ने इंग्लिश में 93, गणित में 99, फिजिक्स में 89, कम्प्यूटर में 94, अभिलाषा पंवार ने इंग्लिश में 93, हिन्दी में 90, बॉयालोजी में 90, कम्प्यूटर में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय प्रधानाचार्य सुधीर जोशी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उनकी कडी मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसका श्रेय बच्चों के माता-पिता व शिक्षकों को जाता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here