ग्रीन पार्क को ICC ने दिया बड़ा झटका, मंडराया एक साल के प्रतिबंध का खतरा; निरीक्षण कर सकती है टीम

0
84

ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद अब इस पर एक साल के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी ने स्टेडियम की आउटफील्ड को असंतोषजनक रेटिंग दी है और एक डिमेरिट अंक दिया है। यूपीसीए को जल्द से जल्द आउटफील्ड में सुधार करना होगा नहीं तो जनवरी में होने वाले आईसीसी निरीक्षण में स्टेडियम को एक साल का बैन झेलना पड़ सकता है।

भारत की रिकॉर्ड टेस्ट जीत का साक्षी बने ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक वर्ष के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। पिछले दिनों आइसीसी की ओर से स्टेडियम की आउटफील्ड को असंतोषजनक रेटिंग में शामिल किया गया था। इसके चलते उसे एक डिमेरिट अंक दिया गया है। अब यूपीसीए को जल्द से जल्द आउटफील्ड की खामियों को पूरा करना होगा। 

जनरी आइसीसी की टीम स्टेडियम का निरीक्षण कर आउटफील्ड को देख सकती है। संतोषजनक स्थिति नहीं मिलने पर ग्रीन पार्क में अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए एक वर्ष का बैन झेलना पड़ सकता है।

भारत और बांग्लादेश मुकाबले में वर्षा के कारण हुई थी परेशानी

27 सितंबर से एक अक्टूबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच में वर्षा के कारण आउटफील्ड खराब हो गई थी। इसका असर खेल पर पड़ा था। हालांकि, वर्षा प्रभावित मैच में भी भारत ने रिकार्ड अंदाज में खेलते हुए जीत हासिल कर ली थी।

पिछले सप्ताह आइसीसी की ओर से भारत और बांग्लादेश मैच के लिए जारी की गई रिपोर्ट में आउटफील्ड को असंतोषजनक श्रेणी में रखा गया था। इसके लिए आइसीसी ने ग्रीन पार्क को एक डिमेरिट अंक जारी किया है। ऐसी स्थिति में यहां की आउटफील्ड को जल्द सुधारना होगा। जनवरी में आइसीसी की टीम के निरीक्षण में स्थिति बेहतर होने पर ही रिपोर्ट को दुरुस्त किया जाएगा। सुधार नहीं मिला तो स्टेडियम पर एक वर्ष का प्रतिबंध लग सकता है, यानि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच नहीं हो पाएंगे।

यूपीसीए ने बनाई है कायाकल्प की योजना

हालांकि टेस्ट मैच के बाद ही यूपीसीए ने एजीएम में ग्रीन पार्क को नया रूप देने और पूरे स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम को लगाने की योजना बना ली है। जिसकी दुरुस्त जल्द यूपीसीए की टीम करेगी।

यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम का कायाकल्प जल्द किया जाएगा। यहां अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम को लगाने के लिए चेन्नई, लखनऊ समेत कई कंपनियों से बात हुई है। इसके अलावा हमारे इंजीनियर गैलरी की नई डिजाइन भी तैयार कर रहे हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here